मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्कूलों में तैयार फूलों की पौध मिलेगी मुफ्त : डॉ. गुरनाम

10 नवंबर से शुरू होगा पौध का वितरण
इन्द्री के गांव रायतखाना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में लगाई गई फूलों की पौध का निरीक्षण करते बीईओ डॉ. गुरनाम मंढ़ाण। -निस
Advertisement

इन्द्री, 30 अक्तूबर (निस)

स्कूल वातावरण को रंगीन, खुशबूदार और आकर्षक बनाने के उद्देश्य से खंड के रायतखाना व इस्लामनगर के सरकारी स्कूलों में बोई गई फूलों की पौध का निरीक्षण करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह मंढाण ने दौरा किया। उन्होंने बताया कि आपसी संस्था के सहयोग से डॉ. रामजी लाल दड़बी द्वारा 75 प्रकार के फूलों के बीज लगभग चार कनाल जगह में बोए गए हैं, जोकि लगभग अब उग आए हैं और 10 नवंबर के बाद मुफ्त वितरण के लिए तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो फूलों की पौध स्कूलों में बोई गई है, आम नर्सरी से तो पांच रुपए प्रति पौधा मिलता है, लेकिन स्कूलों में तैयार किए गए पौधे मुफ्त में दिए जाएंगे।

Advertisement

उन्होंने सभी अध्यापकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने स्कूलों में खाली पड़ी जगह में क्यारियां तैयार करके रखें ताकि उनमें फूलों के पौधे लगाए जा सकें। उन्होंने अध्यापक देवेन्द्र सिंह देवा व धर्मवीर लठवाल द्वारा फूलों की पौध तैयार करने में किया जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर फूलों की पौध तैयार करने के लिए समय, शारीरिक श्रम और धन की आवश्यकता पड़ती है। इस सब की पूर्ति अध्यापक स्वयं कर रहे हैं, जोकि एक मिसाल बन गई है। निरीक्षण के समय समाजसेवी महिंद्र कुमार, सुरेश प्रजापति व महेन्द्र काम्बोज गढ़ी बीरबल उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments