Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भीष्म लाइब्रेरी में पाठकों और स्टाफ ने ली स्वच्छता की शपथ

घरौंडा, 2 जून (निस) घरौंडा की स्वामी भीष्म लाइब्रेरी में सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लाइब्रेरी में पढ़ने आए सैकड़ों पाठकों और स्टाफ ने स्वच्छता की शपथ ली। नगरपालिका की ओर से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
-घरौंडा में स्वामी भीष्म लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम में पाठकों को शपथ दिलाते रेणु भूषण, संदीप लोहट, राजेश कुमार आदि। -निस
Advertisement

घरौंडा, 2 जून (निस)

घरौंडा की स्वामी भीष्म लाइब्रेरी में सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लाइब्रेरी में पढ़ने आए सैकड़ों पाठकों और स्टाफ ने स्वच्छता की शपथ ली। नगरपालिका की ओर से यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान को बल देने के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाइब्रेरियन संदीप लोहट ने की, वहीं स्वच्छता मोटिवेटर राजेश कुमार और रेनू भूषण मुख्य रूप से मौजूद रहे। स्वच्छता मोटिवेटर राजेश कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई कि वे न केवल स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगे बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति यदि साल में 100 घंटे श्रमदान करे तो भारत को स्वच्छ बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा। उन्होंने यह भी अपील की कि जो शपथ ली गई है, उसे 100 अन्य लोगों तक भी पहुंचाया जाए। लाइब्रेरियन संदीप लोहट ने उपस्थित पाठकों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत की कल्पना की थी, उसमें केवल राजनीतिक आज़ादी नहीं, बल्कि स्वच्छता और विकास का सपना भी था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिशा में कार्य कर रहे हैं और अब प्रत्येक नागरिक का दायित्व बनता है कि वह स्वच्छ भारत के लिए कार्य करे।

मोटीवेटर रेनू भूषण ने बताया कि नगर पालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा के निर्देशानुसार 1 जून से 21 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसका समापन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होगा। स्वच्छता शपथ ग्रहण करने वालों में क्लर्क सुखविंद्र, शमशेर सिंह, देवीलाल, पवन कुमार, प्रदीप कुमार, आकाश गवास्कर, आशा, लक्ष्मी, वंदना, ऋतु, विशाल समेत सैकड़ों पाठक मौजूद रहे।

Advertisement
×