52 लाख से पक्के होंगे खेतों के कच्चे रास्ते : रामकुमार कश्यप
इन्द्री, 12 फरवरी (निस)
विधायक रामकुमार कश्यप ने खेत खलियान योजना के अंतर्गत उपमंडल के गांव शेरगढ़, गढ़ीबीरबल, कलसौरा व चौगावां के खेतों में जाने वाले साढ़े तीन किलोमीटर कच्चे रास्तों को लगभग 52 लाख रुपये की लागत से पक्के बनने वाले रास्तों का शुभारंभ कर क्षेत्र के किसानों को सौगात दी। उन्होंने कहा कि इन रास्तों के पक्का होने से किसानों को अपने खेतों में आने-जाने व अपनी फसल खेत से बाहर निकालने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि सरकार का विशेषकर चौपालों, रास्तों व अन्य प्रकार के विकासात्मक कार्यों की ओर विशेष ध्यान है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पूरे राज्य में खेत-खलियान योजना चलाई जा रही है जिसके तहत पूरे राज्य में खेतों की ओर जाने वाला कोई भी रास्ता कच्चा नहीं रहेगा। योजना के तहत इन्द्री विधानसभा क्षेत्र के लगभग 50 किलोमीटर खेत रास्तों को भी जल्द पक्का किया जाएगा।
विधायक ने बताया कि किसानों की समस्या को जानते हुए उन्होंने जो भी प्लान तैयार किया है, वह किसानों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सब्जियों व फलों की संरक्षित मूल्य तय किया गया है, यदि किसान अपनी सब्जी व फलों को मंडी ले जा कर भेजता है और उससे उनका उचित दाम नहीं मिलता और कम पैसे मिलते हैं तो सरकार द्वारा उन्हें जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाती है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित खेड़ा, कलसौरा के सरपंच प्रदीप कुमार, गढ़ी बीरबल की सरपंच प्रतिनिधि राजेश प्रिंस, चौगांवा सरपंच निशांक नेहरा, जिला परिषद के सदस्य कुलदीप मंढ़ाण, पूर्व सरपंच जसविन्द्र सिंह, ईश्वर सिंह, रामप्रसाद, शिवकुमार, कुडा राम कश्यप, प्रदीप कुमार व राजेन्द्र बैरागी उपस्थित रहे।