रविन्द्र चौहान बने बार एसोसिएशन प्रधान
पलवल, 16 दिसंबर(हप्र) जिला बार एसोसिएशन पलवल के चुनाव में प्रधान पद पर रविन्द्र चौहान उर्फ टीटू ने अपने प्रतिद्वंद्वी दीपक चौहान को करारी शिकस्त देते हुए 170 वोटों से अंतर से जीत का परचम लहरा दिया। वहीं उप-प्रधान पद...
Advertisement
पलवल, 16 दिसंबर(हप्र)
जिला बार एसोसिएशन पलवल के चुनाव में प्रधान पद पर रविन्द्र चौहान उर्फ टीटू ने अपने प्रतिद्वंद्वी दीपक चौहान को करारी शिकस्त देते हुए 170 वोटों से अंतर से जीत का परचम लहरा दिया। वहीं उप-प्रधान पद पर विक्रम वशिष्ठ निर्वाचित घोषित किए गए। इनके अलावा महिला कार्यकारी सदस्य पद पर दर्शना सिंघल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कृष्णा शर्मा को पराजित किया। कोषाध्यक्ष के पद देवेन्द्र पोसवाल और सह-सचिव के पद पर दर्शन सिंह निर्विरोध चुन लिए गए। बता दें कि प्रधान पद पर रविन्द्र चौहान व दीपक चौहान के बीच काफी रोचक मुकाबला था। रविन्द्र चौहान पूर्व में 3 बार जिला बार एसोसिएशन के प्रधान रह चुके हैं, वह चौथी बार प्रधान निर्वाचित हुए हैं वहीं दीपक चौहान भी एक बार के पूर्व प्रधान रहे चुके हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

