Ravidas Jayanti holiday: रविदास जयंती कल, हरियाणा के स्कूलों में रहेगी छुट्टी
Ravidas Jayanti holiday: सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करके सूचित किया गया
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 11 फरवरी
Ravidas Jayanti holiday: हरियाणा सरकार ने बुधवार (12 फरवरी) को रविदास जयंती के मौके पर प्रदेश के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।
शिक्षा निदेशालय की तरफ से इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करके सूचित कर दिया है। विभाग ने पत्र जारी कर निजी स्कूल संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि वे इस दिन स्कूल की छुट्टी रखें।
अवकाश नहीं रखने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार प्राय:देखने में आता है कि राजपत्रित अवकाश अथवा अन्य घोषित अवकाशों के दौरान कुछ स्कूल पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों के लिए विद्यार्थियों को स्कूल में बुला लेते हैं, यह गलत है।
आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि सार्वजनिक अवकाश के दिन कोई भी स्कूल नहीं खुलेगा। कोताही बरतने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।