मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नारायणगढ़ में श्री रामलीला में रावण मरण का मंचन

नारायणगढ़, 12 अक्तूबर (निस) श्री सनातन धर्म महावीर दल नारायणगढ़ द्वारा आयोजित श्री राम लीला मंचन के दसवें दिन रावण मरण का मंचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि प्रवीण धीमान व सूर्या अग्रवाल ने भगवान श्री राम चन्द्र व...
नारायणगढ़ में श्री राम लीला में रावण मरण का मंचन करते श्री राम नाटक क्लब के कलाकार। -निस
Advertisement

नारायणगढ़, 12 अक्तूबर (निस)

श्री सनातन धर्म महावीर दल नारायणगढ़ द्वारा आयोजित श्री राम लीला मंचन के दसवें दिन रावण मरण का मंचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि प्रवीण धीमान व सूर्या अग्रवाल ने भगवान श्री राम चन्द्र व लक्ष्मण की आरती उतार कर की। दल के प्रधान प्रीतम गुलाटी, उपप्रधान रामेश्वर शर्मा, विनोद वर्मा, महासचिव राजेश वर्मा व कोषाध्यक्ष नरेश खेरपा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। श्री राम नाटक क्लब के कलाकारों द्वारा श्री राम लीला में लंका पर चढ़ाई करते हुए मेघनाद व रावण मरण का मंचन किया गया। रावण का किरदार सोहन प्रजापत, श्री राम चन्द्र का किरदार आरिष अग्रवाल, लक्ष्मण का किरदार कार्तिक, माता सीता का किरदार हरीश, हनुमान का किरदार अरुण, मेघनाद का किरदार चंदेश चोपड़ा, विभीषण का किरदार अशोक आर्य, कुम्भकरण का किरदार राहुल, सुलोचना का किरदार सुनील शर्मा, सुग्रीव का किरदार विंकल वर्मा, जामवंत का किरदार कृष ने निभाया। इस अवसर पर आदर्श गुप्ता, कुलबीर कपूर, सोमनाथ शर्मा, सतीश अग्रवाल, मनुज, मनोज वालिया, अनुरुद्ध कपूर, तरुण नामदेव, निर्देशक राजेश वालिया व केवल कृष्ण सहित अन्य कलाकार मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments