Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रावण दहन स्थल की करानी होगी बैरिकेडिंगस, निकासी के लिए बनाने होंगे 6 द्वार

सोनीपत, 22 अक्तूबर (हप्र) विजय दशमी को तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिले में अनेक स्थानों पर 15 से 51 फुट के पुतले तैयार किए गए हैं। विजय दशमी को शांतिपूर्वक मनाने व रावण दहन को लेकर पुलिस पूरी तरह...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 22 अक्तूबर (हप्र)

विजय दशमी को तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिले में अनेक स्थानों पर 15 से 51 फुट के पुतले तैयार किए गए हैं। विजय दशमी को शांतिपूर्वक मनाने व रावण दहन को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। पर्व पर किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस आयुक्त (सीपी) बी सतीश बालन ने एहयिात के मद्देनजर आयोजकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

Advertisement

विजय दशमी पर्व को शांतिपूर्वक मनाने व रावण दहन को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। पर्व पर किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीपी बी.सतीश बालन ने पुलिस को सुरक्षा के सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। शहर में निकाले जाने वाली शोभा यात्राओं के चलते प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और जाम की स्थिति से निपटने को ठोस प्रबंध किए गए हैं। रावण दहन को लेकर पहले से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रामलीला मैदान के गेटों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। मैदान के अंदर और बाहर पुलिस कर्मचारियों की भी ड्यूटियां लगाई गई है, जो व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है। यातायात पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में लगाया गया है ताकि यातायात निर्बाध चलता रहे। जिला प्रशासन द्वारा अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस व रिकवरी वाहन भी लगाए गए हैं। समारोह स्थल व झांकी निकालने के दौरान बाइक राइडर भी नियुक्त होंगे। सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Advertisement

पुलिस ने 72 राइडर के साथ 33 पीसीआर व 29 डायल-112 की ड्यूटी लगाई है। सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने को कहा गया है।

आयोजकों के लिए यह होगा अनिवार्य

* रावण दहन स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग समय से पहले कराए तथा जनता के आने जाने के लिए रास्ता निर्धारित हो।

* कम से कम 6 निकासी द्वार बनाए जाएं।

* रावण दहन स्थलों के निकट वाहन पार्किंग की व्यवस्था करें।

* समारोह स्थलों के निकट पर्याप्त मात्रा में पानी व अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था करवाई जाए।

* शोभा यात्रा, रावण दहन व पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में अपने स्वयं सेवकों को नियुक्त करें।

* शोभा यात्रा के दौरान मार्ग अवरूद्ध न करें।

* ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मचारी-अधिकारी का सहयोग करें।

* कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति की शर्तों का पालन करें।

"पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण व भाईचारे के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस मुस्तैद है। व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की है। पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भी नजर रख रहे हैं। रामलीला कमेटियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए है।"

-बी. सतीश बालन, पुलिस आयुक्त, सोनीपत

Advertisement
×