27 टीमें, 130 पुलिसकर्मी और नार्को डॉग्स की मदद से हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई
हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रदेश में नशा और अपराध की जड़ें कमजोर करने के लिए वह किसी भी स्तर पर कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, आईपीएस के निर्देश पर 31 अगस्त को राज्यभर में एक साथ चलाए गए अभियान ‘ऑपरेशन आक्रमण’ ने नशा माफिया और अपराधियों की कमर तोड़ने का काम किया।
यह विशेष मुहिम हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) के नेतृत्व में संचालित हुई और इसका असर प्रदेश के हर जिले में देखा गया। इस राज्यव्यापी ऑपरेशन की कमान खुद ब्यूरो प्रमुख एवं महानिदेशक पुलिस ओपी सिंह, आईपीएस ने संभाली।
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया, आईपीएस और पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, आईपीएस ने अपनी टीमों के साथ मैदान में डटकर काम किया। ऑपरेशन की तैयारी कई दिनों से चल रही थी और इसे एकदम अचानक और व्यापक स्तर पर अंजाम दिया गया।
इस दौरान एचएसएनसीबी की 27 टीमें, लगभग 130 पुलिसकर्मी और 15 प्रशिक्षित नार्को डॉग्स एक साथ सक्रिय किए गए। अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर एक ही दिन में नशे के कारोबार पर ताबड़तोड़ प्रहार किया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इस ऑपरेशन के दौरान कुल 12 मुकदमे दर्ज किए गए। इनमें 10 मामले मध्य मात्रा और 2 मामले स्मॉल मात्रा के थे। पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा 10,000 रुपये का एनडीपीएस इनामी अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। नार्को डॉग्स की मदद से पुलिस ने 61 संदिग्ध स्थानों की तलाशी ली।