राव ओमप्रकाश इंजीनियर ने थामा जजपा का झंडा
नारनौल, 11 सितंबर (हप्र) हरियाणा विकास पार्टी एवं भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर अटेली विधानसभा का चुनाव लड़कर दूसरे नंबर पर रहने वाले राव ओमप्रकाश इंजीनियर ने आज जननायक जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शहर में सिंघाना...
नारनौल, 11 सितंबर (हप्र)
हरियाणा विकास पार्टी एवं भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर अटेली विधानसभा का चुनाव लड़कर दूसरे नंबर पर रहने वाले राव ओमप्रकाश इंजीनियर ने आज जननायक जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शहर में सिंघाना रोड स्थित जजपा पार्टी कार्यालय में राव ओमप्रकाश इंजीनियर को पार्टी का पटका पहनाते हुए जिला अध्यक्ष डाॅ. मनीष शर्मा ने कहा कि राव ओमप्रकाश इंजीनियर के पार्टी में शामिल होने पर पार्टी को दक्षिणी हरियाणा में और मजबूती मिलेगी। इस दौरान इंजीनियर ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो मान-सम्मान दिया है, वह भूलेंगे नहीं। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार खातोद, हलका प्रधान धर्मवीर प्रधान, पार्षद संदीप भांखर, लक्खा गुर्जर, कर्नल सतबीर सिंह यादव, देवदत्त यादव, कुलदीप यादव, राजकुमार यादव, सोनू यादव सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

