मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हुड्डा और हरिप्रसाद की मौजूदगी में राव नरेंद्र ने संभाली कमान

सैलजा विदेश में, कैप्टन अजय, राव दान सिंह और कुलदीप शर्मा नहीं पहुंचे
चंडीगढ़ में सोमवार को हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह पदभार संभालते हुए।
Advertisement
हरियाणा कांग्रेस में नए समीकरणों और पुराने मतभेदों के बीच सोमवार को राव नरेंद्र सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया। चंडीगढ़ सेक्टर-9 स्थित पार्टी मुख्यालय में हुए समारोह ने एक ओर एकता का संदेश दिया, तो दूसरी ओर गुटबाज़ी के संकेत भी साफ झलकते दिखे। समारोह में कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह और राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला जैसे दिग्गज मौजूद रहे, लेकिन कई वरिष्ठ चेहरे अनुपस्थित रहे।

कुमारी सैलजा विदेश यात्रा के कारण नहीं आ सकीं, जबकि अहीरवाल के प्रमुख नेता कैप्टन अजय यादव, महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह और पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा भी कार्यक्रम से दूर रहे। इससे यह सवाल उठने लगे कि क्या हरियाणा कांग्रेस अभी भी पूरी तरह एकजुट नहीं हो पाई है। हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने पदभार ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेताओं को सख्त लेकिन प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा से लड़ाई आसान नहीं है, लेकिन मिलजुलकर लड़ने पर असंभव भी संभव हो सकता है।

Advertisement

“मुख्यमंत्री, मंत्री या चेयरमैन बनने की चर्चा बाद में करें। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस की सरकार बनाइए, बाकी फैसले बाद में हो जाएंगे। हरिप्रसाद ने हुड्डा को विपक्ष का नेता और राव नरेंद्र को प्रदेशाध्यक्ष बनने की बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से बाहर करना होगा। समारोह के दौरान भीड़ इतनी ज्यादा थी कि धक्का-मुक्की के हालात बन गए। इसी दौरान पूर्व सांसद कैलाशो सैनी को भीड़ में असहज स्थिति का सामना करना पड़ा।

 

हुड्डा ने कहा – “हार की वजह संगठन की कमजोरी”

विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने संबोधन में स्वीकार किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का एक बड़ा कारण संगठन की कमजोर स्थिति थी। उन्होंने कहा कि पार्टी का ढांचा मजबूत न होने से कार्यकर्ताओं को दिशा नहीं मिल पाई। “कुछ कारण ऐसे हैं, जिन पर चर्चा सिर्फ पार्टी प्लेटफॉर्म पर ही की जा सकती है, लेकिन जनता भी जानती है कि वे क्या हैं,” हुड्डा ने कहा। उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष उदयभान के काम की सराहना करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के वोट प्रतिशत में क्रमशः 20 और 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

 

जेपी बोले – “संगठन बनाओ, भेदभाव छोड़ो”

हिसार संसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी ने जब कहा कि अगले चार साल में हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाना है, तो चौ. बीरेंद्र सिंह ने तुरंत हस्तक्षेप किया। उन्होंने कहा, “सरकार अगले सात महीने में भी बन सकती है, बशर्ते सब एकजुट होकर काम करें।” बीरेंद्र सिंह ने हरिप्रसाद से आग्रह किया कि संगठन के गठन की प्रक्रिया तेज की जाए और इसे मेरिट के आधार पर किया जाए। “हुड्डा के पास 37 विधायक हैं, वे दो घंटे में संगठन बना सकते हैं। लेकिन संगठन बनाते समय पक्षपात नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राव नरेंद्र नए हैं, इसलिए सबको साथ लेकर चलें।

 

अनुशासन सबके लिए समान – बीरेंद्र सिंह का सख्त संदेश

बीरेंद्र सिंह ने सुझाव दिया कि अनुशासन तोड़ने वालों पर कार्रवाई में भेदभाव नहीं होना चाहिए। “पार्टी में अनुशासन सब पर बराबर लागू हो। उन्होंने कहा कि अगर कोई बड़ा नेता अनुशासन तोड़े तो उस पर भी वही कार्रवाई होनी चाहिए जो एक साधारण कार्यकर्ता पर होती है।

 

सुरजेवाला ने कहा – “हार-जीत लगी रहती है, एकजुट रहना ज़रूरी”

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राजनीति में हार-जीत सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन असली ताकत एकता में है। उन्होंने कहा कि जो जीतता है वही सिकंदर है। हमें आपसी मतभेद भूलकर कांग्रेस को दोबारा सत्ता में लाने के लिए काम करना होगा। 48% वोट लेने के मुद्दे पर बड़ा हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा इससे हुआ क्या 48 सीट तो नहीं आई। किसी एक से कांग्रेस नहीं चलेगी। उनका इशारा कहां था ये बैठक में मौजूद हर कोई समझ गया।

 

उदयभान ने दी हुड्डा और दीपेंद्र की तारीफ, राव बोले – सबको साथ लेकर चलूंगा

निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस का जनाधार मजबूत हुआ है। नई जिम्मेदारी संभालने के बाद राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि वे संगठन को पूरी निष्ठा से मजबूत करेंगे और हर नेता व कार्यकर्ता को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि यह मेरी नहीं, हम सबकी जिम्मेदारी है कि हरियाणा में कांग्रेस को फिर से मजबूत करें।

 

जिलाध्यक्षों की आज बैठक, वोट चोरी पर बनेगी रणनीति

कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह मंगलवार को चंडीगढ़ में जिलाध्यक्षों व बीएलए-वन के साथ बैठक करेंगे। बैठक में संगठनात्मक मजबूती और “वोट चोरी” रोकने के लिए फील्ड में काम करने की रणनीति तय की जाएगी। सह प्रभारी जितेंद्र बघेल और प्रफुल्ल गुडधे भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

 

पोस्टर विवाद ने खींचा ध्यान, राव को बदलना पड़ा प्रचार पोस्टर

कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पोस्टर विवाद ने माहौल गर्मा दिया। राव नरेंद्र के स्वागत के लिए जारी किए गए रूट चार्ट में हरियाणा के किसी भी वरिष्ठ नेता का फोटो नहीं था। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई। स्थिति संभालने के लिए राव ने तुरंत सोशल मीडिया पर नया पोस्टर जारी किया, जिसमें भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा के फोटो जोड़े गए।

 

राव दान सिंह बोले – “कार्यक्रम की सूचना नहीं दी गई”

महेंद्रगढ़ के चार बार विधायक रहे राव दान सिंह ने कहा कि उन्हें चंडीगढ़ में हुए पदभार ग्रहण समारोह की जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा, “मेरे चयन न होने से कुछ कार्यकर्ताओं में स्वाभाविक नाराजगी है, लेकिन मैंने सबको समझाया है कि यह समय संगठन को मजबूत करने का है, न कि व्यक्तिगत मतभेदों का।”

 

 

Advertisement
Show comments