मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राव नरेंद्र बोले- लापरवाही से MDU में बंद हुए ऑनलाइन-डिस्टेंस कोर्स, 6500 छात्रों का भविष्य बर्बाद

राव ने खुलासा किया कि एमडीयू की नैक मान्यता 27 मार्च, 2024 को ही समाप्त हो चुकी थी
राव नरेंद्र सिंह। -फाइल फोटो
Advertisement

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU), रोहतक के ऑनलाइन एवं ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग कोर्स बंद होने को भाजपा सरकार की शिक्षा-विरोधी नीतियों और प्रशासनिक विफलता का ताजा और शर्मनाक उदाहरण बताया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला हजारों छात्रों के भविष्य पर सीधा प्रहार है।

राव ने खुलासा किया कि एमडीयू की नैक मान्यता 27 मार्च, 2024 को ही समाप्त हो चुकी थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे छिपाकर 2025-26 के लिए नए प्रवेशों की फीस वसूली जारी रखी। नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर भी खत्म हो चुकी मान्यता का दावा जारी रखा, जो सीधा धोखा और गंभीर उल्लंघन है। 17 नवंबर, 2025 को नैक ने कड़ी चेतावनी दी, लेकिन विश्वविद्यालय और सरकार दोनों ने आंखें बंद रखीं। इसके बाद 18 नवंबर, 2025 को यूजीसी ने सभी ऑनलाइन और डिस्टेंस कोर्स तुरंत बंद करने का आदेश जारी कर दिया। इससे 6,500 से अधिक छात्र गहरी अनिश्चितता में फंस गए, जो नौकरी के साथ आगे की पढ़ाई के लिए इन कोर्सों पर निर्भर थे।

Advertisement

राव नरेंद्र सिंह ने इस पूरे मामले को सिर्फ प्रशासनिक गलती नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की घोर लापरवाही और शिक्षा क्षेत्र में नाकामी बताया है। सरकार न तो विश्वविद्यालय की मान्यता पर नजर रख सकी, न ही यूजीसी नियमों का पालन सुनिश्चित कर पाई। कांग्रेस नेता ने मांग की कि सभी प्रभावित छात्रों की पूरी फीस तुरंत वापस की जाए। कुलपति और दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के जिम्मेदार अधिकारियों पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।

Advertisement
Tags :
BJP GovernmentDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHaryana Pradesh Congress CommitteeHindi Newslatest newsMaharishi Dayanand UniversityRao Narenderदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments