Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हर जगह रामनाम की धूम, जनता ने देखा लाइव प्रसारण

शाहाबाद मारकंडा, 22 जनवरी (निस) आज शाहाबाद वासियों ने महादीपावली मनाई। पूरे नगर को बिजली की आकर्षक लड़ियों, होर्डिंग्ज, बैनरों व झंडियों द्वारा सजाया गया था, हजारों नागरिकों ने यहां घर बैठे रामजन्म भूमि अयोध्या धाम से राम लला की...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शाहाबाद में सोमवार को पटना से पधारी भजन गायिका गिन्नी कौर रामजी की महिमा का गुणगान करते हुए। -निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 22 जनवरी (निस)

आज शाहाबाद वासियों ने महादीपावली मनाई। पूरे नगर को बिजली की आकर्षक लड़ियों, होर्डिंग्ज, बैनरों व झंडियों द्वारा सजाया गया था, हजारों नागरिकों ने यहां घर बैठे रामजन्म भूमि अयोध्या धाम से राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा, जिसके लिए नगर की धार्मिक, सामाजिक संगठनों द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी। नगर में जमकर आतिशबाजी की गई और नगर का कोना-कोना प्रभु राम की स्तुति में गीतों, भजनों, संकीर्तन, बैंड-बाजों की रामधुनों से गुंजायमान हो गया।

Advertisement

51 घंटे अखंड संकीर्तन व अखंड भंडारे के आयोजन में नीरज मेंहदीरत्ता, लखबीर लखा कुरुक्षेत्र, गिन्नी कोर पटना ने भगवान राम एवं हनुमान जी के भजनों से समां बांध दिया।

Advertisement

समाजसेवी पवन हबाना, सुभाष कलसाना व दीपक आनंद द्वारा हुडा में विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बैकुंठपुरी हनुमान मंदिर, ठाकुरद्वारा मंदिर सहित सभी मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ किया गया व भण्डारे का आयोजन

किया गया।

सायं के समय प्रत्येक स्थान पर दीपों का प्रज्वलन एवं भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया। अखंड स्कीर्तन और अखंड भंडारा कार्यक्रम में उद्योगपति संदीप गर्ग मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। रोटरी शाहाबाद के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग और साथी एनजीओ अध्यक्ष एवं रोटरी प्रोजेक्ट चेयरमैन नीरज गुप्ता के मुख्यातिथि संदीप गर्ग का स्वागत किया।

Advertisement
×