मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रामलीला मेला समिति ने निकाली महाकाली की झांकी

होडल (निस) रामलीला मेला समिति द्वारा दशहरा मेला के अंतर्गत शुक्रवार को रामनवमी पर महाकाली मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेला समिति प्रधान अनिल गर्ग, नेहरू एडवोकेट, मनोज मंगला, शिव कुमार परदेशी, व्यापार मंडल प्रधान श्याम सुन्दर...
होडल में शुक्रवार को निकाली गयी महाकाली की झांकी। -निस
Advertisement

होडल (निस)

रामलीला मेला समिति द्वारा दशहरा मेला के अंतर्गत शुक्रवार को रामनवमी पर महाकाली मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेला समिति प्रधान अनिल गर्ग, नेहरू एडवोकेट, मनोज मंगला, शिव कुमार परदेशी, व्यापार मंडल प्रधान श्याम सुन्दर मंगला, अलॉयन्स क्लब सचिव बलराम बंसल, शिव कुमार बिन्दल, नवीन गर्ग, पांडव वन मंदिर महन्त घनश्याम वशिष्ठ कान्हा भैया, पवन गोयल सहित मेला कमेटी के सदस्यगण मौजूद थे। होडल अग्रवाल भवन से बैंडबाजों के साथ महाकाली लांगुरियाओं के साथ तलवार के साथ खेलती हुई जगजीवन राम चौक, बाईसी मौहल्ला, गढ़िया बाजार, आर्य समाज रोड होती हुई पुरानी अनाज मंडी में पहुंची। जहां पर मेघनाथ, हनुमान के बीच युद्ध के साथ ही मां काली का जमीन में समाने के मंचन के साथ मेला संपन्न हुआ।

Advertisement

Advertisement
Show comments