मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रामकिशन गुज्जर, शैली चौधरी ने गांवों में मांगा समर्थन

नारायणगढ़, 18 सितंबर (निस) विधानसभा क्षेत्र नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक शैली चौधरी व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने गांव बरसु माजरा, रज्जु माजरा, नन्हेड़ा, डैहर, अम्बली, गणौली बंजारा, गणौली जाटान, गणौली सैनी,...
नारायणगढ़ के गांव डैहर में बुधवार को कांग्रेस में शामिल हुए लोगों का स्वागत करते रामकिशन गुज्जर। -निस
Advertisement

नारायणगढ़, 18 सितंबर (निस)

विधानसभा क्षेत्र नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक शैली चौधरी व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने गांव बरसु माजरा, रज्जु माजरा, नन्हेड़ा, डैहर, अम्बली, गणौली बंजारा, गणौली जाटान, गणौली सैनी, बेरखेड़ी व बाल्टी में आयोजित जनसभाओं के दौरान ग्रामीणों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सभी गांवों में पहुंचने पर रामकिशन गुज्जर व शैली चौधरी का ग्रामीणों द्वारा पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर गांव डैहर के सरपंच रोहित शर्मा अपने साथियों सहित तथा गांव बरसु माजरा निवासी बलदेव सिंह, संजीत नम्बरदार, जोनी कुमार, जस्सी कुमार, लक्ष्मण दास, सलिन्द्र कुमार, रणधीर सिंह, निर्मल सिंह, जसविन्द्र सिंह, हरविन्द्र सिंह, रघुबीर सिंह, राम कुमार, कस्ता देवी, सीता देवी तथा गांव बिचपड़ी निवासी जसविन्द्र शर्मा अपने साथियों सहित कांग्रेस में शामिल हुए जिनका रामकिशन गुज्जर ने पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया।

Advertisement

शैली चौधरी ने कहा कि प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस सरकार बनेगी जिसके बाद किसी भी हलकावासी को अपने काम के लिए चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि हलके के सभी गांवों में जाकर लोगों के काम किये जायेंगे।

इस मौके पर बिरेन्द्र सिंह गुज्जर, जिप चेयरमैन राजेश लाडी, पंचायत समिति चेयरमैन नीरज शाहपुर, राजबीर राणा, गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, ठाठ सिंह कुराली, गुरमेल सिंह पंजेटो मौजूद थे।

Advertisement
Show comments