ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रामफल कोटड़ा ने जीता सहकारी समिति का प्रथम पुरस्कार

कैथल, 29 मई (हप्र) जिला सहकारी श्रम एंव निर्माण प्रसंघ कैथल की वार्षिक आम सभा जिला प्रसंघ कार्यालय में सुनीता बत्रा चेयरपर्सन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। वार्षिक लेखा-जोखा जसवंत सिंह सहायक द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत उत्कृष्ट कार्य...
कैथल में बैठक के दौरान मौजूद सदस्य।-हप्र
Advertisement

कैथल, 29 मई (हप्र)

जिला सहकारी श्रम एंव निर्माण प्रसंघ कैथल की वार्षिक आम सभा जिला प्रसंघ कार्यालय में सुनीता बत्रा चेयरपर्सन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। वार्षिक लेखा-जोखा जसवंत सिंह सहायक द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों को निदेशक मंडल द्वारा सम्मानित किया गया।

Advertisement

प्रथम पुरस्कार राम फल कोटड़ा प्रधान खेड़ी गुलाम अली सहकारी समिति, दूसरा पुरस्कार सरस्वती सहकारी समिति एंव तृतीय पुरस्कार किछाना पंजाब सहकारी समिति को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अमन धीमान प्रबन्धक, निदेशक मंडल सदस्य राम कुमार, वाइस चेयरमैन योग बत्रा, देसराज कठवाड़, सतीश कुमार निर्मला रानी, सतपाल, जितिन कादयान सहित बलवान कुराड, राम कुमार मान, मलकीयत सिंह, पाला राम, बलबीर इत्यादि शामिल हुए।

Advertisement