मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रमेश चहल सर्वसम्मति से बने शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के प्रधान

कैथल, 3 सितंबर (हप्र) हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन कैथल का चुनाव सर्वसम्मति से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेरगढ़ में संपन्न हुआ। इस चुनाव के पर्यवेक्षक राजवीर सिंह टाया कोषाध्यक्ष राज्य कार्यकारिणी व चुनाव अधिकारी पूर्व प्रधान नरेश बनवाला रहे। सबसे...
कैथल में शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी।-हप्र
Advertisement

कैथल, 3 सितंबर (हप्र)

हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन कैथल का चुनाव सर्वसम्मति से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेरगढ़ में संपन्न हुआ। इस चुनाव के पर्यवेक्षक राजवीर सिंह टाया कोषाध्यक्ष राज्य कार्यकारिणी व चुनाव अधिकारी पूर्व प्रधान नरेश बनवाला रहे। सबसे पहले कलायत ब्लॉक के प्रधान फूल कुमार डीपीई ने प्रधान पद के लिए रमेश चहल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसको सभी ब्लॉक प्रधानों व ब्लॉक सचिवों ने समर्थन देकर पास किया।

Advertisement

इसके बाद महासचिव राजकुमार पीटीआई, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार डीपीई, वरिष्ठ उपप्रधान विजेंद्र बेरवाल पीटीआई, उपप्रधान शमशेर सीड़ा डीपीई, जगदीश कोबरा पीटीआई व रेखा रानी पीटीआई, संगठन सचिव रणधीर ढांडा पीटीआई, सह सचिव सुखदेव पीटीआई व हकीकत राय पीटीआई, प्रेस सचिव घनश्याम डीपीई, ऑडिटर प्रदीप कुमार डीपीई को सर्वसम्मति से चुना गया। रमेश चहल ने अपने पर दोबारा विश्वास जताने के लिए सभी पीटीआई और डीपीई का धन्यवाद किया।

इस मौके पर विशेष आमंत्रित सदस्य एईईओ मेहताब सिंह, जिला प्रधान विजेंद्र मोर, महासचिव रामपाल शर्मा, हेड मास्टर विजय कुमार, पीजीटी अशोक शर्मा, पीजीटी प्रवीण शर्मा, बॉक्सिंग कोच गुरमीत सिंह, बलबीर पहलवान, राजेश बेनीवाल, महेश चंद खेड़ी शेरू, मिठन लाल ढांडा और कैथल जिले के पीटीआई तथा डीपीई ने भाग लिया।

Advertisement
Show comments