मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रमेश चहल बने शिक्षक तालमेल कमेटी के जिला प्रधान

हनुमान वाटिका में हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर एसोसिएशन, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा प्राथमिक टीचर एसोसिएशन, महासंघ हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ, अतिथि अध्यापक संघ, राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ, पंजाबी अध्यापक और भाषा प्रचार प्रसार...
कैथल में आयोजित बैठक में उपस्थित अध्यापक व प्राध्यापक।-हप्र
Advertisement

हनुमान वाटिका में हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर एसोसिएशन, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा प्राथमिक टीचर एसोसिएशन, महासंघ हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ, अतिथि अध्यापक संघ, राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ, पंजाबी अध्यापक और भाषा प्रचार प्रसार समिति, पेंशन बहाली संघर्ष समिति, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ, शारीरिक शिक्षक सहायक, हरियाणा कौशल रोजगार निगम सहित विभिन्न शिक्षक यूनियनों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षक तालमेल कमेटी कैथल का गठन किया। सभी यूनियनों की सहमति से हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान रमेश चहल को शिक्षक तालमेल कमेटी कैथल का जिला प्रधान, हसला के जिला प्रधान राजीव मलिक को महासचिव, जसबीर सैणी पीजीटी फिजिकल एजुकेशन को जिला उप प्रधान, प्राथमिक शिक्षा संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईशम सिंह को कोषाध्यक्ष तथा दस्ता से भूपेंद्र सिंह को संगठन सचिव चुना गया। बैठक में हसला से राजीव मलिक व बिजेंद्र सिंह, दस्ता से विजेंद्र मोर, वीरेंद्र सिंह व सरदूल सिंह, आरपीएसएस से बलवान छोत व महेंद्र शर्मा, एचपीटीए से बलजीत गोपेरा, महासंघ से राजेश बूरा, हजरस से लाल सिंह, पंजाबी अध्यापक और भाषा प्रचार प्रसार समिति से बलविंदर सिंह, अतिथि अध्यापक संघ से कुलदीप सिंह, राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ से रामगोपाल शास्त्री, पीबीएसएस से सुरेंद्र माजरा, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ से जगदीप चट्ठा व जसबीर सिंह, हरियाणा शिक्षक संघ से रमेश चहल व विजेंद्र सिंह बेरवाल, राजकुमार, शारीरिक शिक्षक सहायक से सतपाल शर्मा, हरियाणा कौशल रोजगार निगम से बलराज शास्त्री शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement
Show comments