मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सरस्वती हाई स्कूल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

उकलाना मंडी (निस) : सरस्वती हाई स्कूल और जैक एंड जिल के प्रांगण में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। विद्यालय में बहनों ने अपने भाई को राखी बांधी और भाइयों ने भी उन्हें उपहार देकर इस अपने इस रिश्ते को...
उकलाना सरसवती हाई स्कूल में बहन भाई को राखी बांधते हुए। -निस

उकलाना मंडी (निस) : सरस्वती हाई स्कूल और जैक एंड जिल के प्रांगण में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। विद्यालय में बहनों ने अपने भाई को राखी बांधी और भाइयों ने भी उन्हें उपहार देकर इस अपने इस रिश्ते को निभाया। इस अवसर पर आरडीएम संस्था के चेयरमैन डॉ. केसी शर्मा, सरस्वती हाई स्कूल की डायरेक्टर सुनीता शर्मा, प्रधानाध्यापिका पूनम धीमान व सभी अध्यापक मौजूद थे। स्कूल के चेयरमैन डॉ. केसी शर्मा ने बच्चों को इस भाई बहन के असीम प्रेम में अटूट रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर भाई बहन को चाहिए कि इस पर्व को एक दिन का पर्व न बनाकर हमेशा एक दूसरे के सुख दु:ख में साथ निभाने का वादा करना चाहिए और राखी के इस धागे की पवित्रता को बनाए रखना होगा।