मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rakshabandhan 2025: भाई-बहन के प्रेम का पर्व राखी धूमधाम से मनाया गया

Rakshabandhan 2025: सीवन में भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार आज बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही माहौल में उत्सव की खुशबू घुली हुई थी। बहनों ने सज-धज कर अपने...
Advertisement

Rakshabandhan 2025: सीवन में भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार आज बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही माहौल में उत्सव की खुशबू घुली हुई थी। बहनों ने सज-धज कर अपने भाइयों की कलाई पर प्यार और विश्वास की डोर राखी बांधी और उनके सुख-समृद्धि की कामना की।

भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर जीवनभर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। सुबह से ही बाजारों में रौनक देखने को मिली। मिठाई और ड्राई फ्रूट की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ जुटी रही। रंग-बिरंगी राखियों की दुकानों पर भी खरीदारों की लंबी कतारें देखी गईं।

Advertisement

जगह-जगह बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था, जो नन्हीं-नन्हीं राखियां और चॉकलेट लेकर अपने भाइयों-बहनों को खुश कर रहे थे। राखी के इस पावन अवसर पर पूरे नगर में प्रेम, अपनत्व और भाईचारे का अद्भुत माहौल देखने को मिला। हर कोई इस दिन को यादगार बनाने में जुटा रहा, जिससे नगर का हर कोना रिश्तों की मिठास और त्यौहार की रौनक से सराबोर हो गया।

Advertisement