मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पॉयनियर स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

फतेहाबाद, 18 अगस्त (हप्र) पाॅयनियर कॉन्वेंट स्कूल में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इन राखियों को बनाने में बच्चों ने धागे ,कागज ,बीज ,दाल ,चावल,...
फतेहाबाद में पाॅयनियर कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे द्वारा बनायी राखियां। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 18 अगस्त (हप्र)

पाॅयनियर कॉन्वेंट स्कूल में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Advertisement

इन राखियों को बनाने में बच्चों ने धागे ,कागज ,बीज ,दाल ,चावल, रबड़ बैंड सहित विभिन्न तरह के सामान का उपयोग किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने रंग बिरंगी राखियां बनाकर न सिर्फ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया बल्कि रक्षाबंधन के पर्व पर आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया । इस अवसर पर बच्चों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

स्कूल प्रबंधक विजय निर्मोही, प्रधानाचार्या गीतिका मेहता व डायरेक्टर निशांत निर्मोही ने बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों को खूब सराहा तथा कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं कराने से जहां छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा खुलकर सामने आती है ,वहीं बच्चे भारतीय रीति रिवाज व संस्कृति से भी परीचित होते हैं।

Advertisement
Show comments