राज्यसभा सांसद Kiran Choudhry ने गावों में जाकर सुनी जनसमस्याएं, कहा- PM मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहा है सर्वागीण विकास
तोशाम, 26 फरवरी।
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि हलके के साजले विकास के लिए नहीं कोई कोर कसर नहीं रहने दूंगी। किरण चौधरी ने लोगों को महाशिवरात्रि पर भी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सर्वांगीण विकास हो रहा है।
किरण चौधरी ने बुधवार को दिनोद, कुहाड़, बजीना, रिवासा व ढाणी माहू सहित आधा दर्जन गावों में जाकर जन समस्याएं सुन रही थी। सांसद ने गांव में एक करोड़ रुपये की धनराशि से बने आधुनिक सुविधाओं से युक्त सामुदायिक भवन और 10 लाख रुपये की धनराशि की लागत से बने आंबेडकर भवन का लोकार्पण भी किया। वहीं सभी गांवों में करोड़ों रूपये के धनराशि किए जाने वाले नए विकास कार्यों की घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि तोशाम हलका मेरे घर का परिवार है। हलके के चहुमुखी विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगी। सांसद ने लोगों की समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश भी दिए।
विश्व के अन्य देशों में भारत की वाहवाही हो रही
चौधरी ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री व प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में सरकार किसानों की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए दूरगामी निर्णय कर रही है। प्रदेश में किसानों की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। किसानों के खातों में किसान निधि योजना के तहत टकाटक दो हजार रुपये की किस्त आ रही है। नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनावों आदर्श आचार संहिता के हटते ही महिलाओं के खातों में आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली के जरिए टका टक धनराशि डाली जाएगी। प्रधानमंत्री के देशहित व जनहित के निर्णयों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि देश प्रगति की राह पर है। वहीं विश्व के अन्य देशों में भारत की वाहवाही हो रही है।
आज प्रदेश प्रदेश सरकार में कैबिनट मंत्री चौधरी के पास जल संसाधन, सिंचाई और महिला एवं बाल विकास जैसे अहम विभाग दिए गए हैं। सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं रहेगी, नहरों में टेल तक पानी पंहुचाया जा रहा है। इस दौरान सांसद ने गावों में रिटर्निंग वॉल, ढाणियों की बिजली के लिए व रास्तों के निर्माण के लिए, सभी वर्गों की चौपालों के निर्माण और नवीनीकरण, बिजली व्यवस्था के नवीनीकरण, पेयजल सप्लाई से जुड़ी योजनाओं,गंदे पानी की निकासी के लिए दिए जाने की घोषणा की। वहीं जलघर के नवीनीकरण के लिए, गलियों के निर्माण, आंबेडकर भवन व अन्य विकास कार्यों के लिए लाखों की राशि ग्राम पंचायत को दिए जाने की घोषणा की।
सांसद किरण चौधरी का गणमान्य ग्रामीणों द्वारा पगड़ी बांध कर, पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान एसडीएम डॉ अशवीर नैन, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियन्ता राजीव बतरा, बीडीपीओ विनोद सांगवान, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी वैशाली, सीडीपीओ किरण सहित सभी विभागों के अधिकारी गणों के अलावा एडवोकेट हरिसिंह सांगवान, वाइस चैयरमैन सुनील भारीवास जयसिंह बाल्मीकि, कुलदीप मनसरवाश,सुखबीर पंघाल, हेमंत टिटानी, जेपी ठेकेदार,सुभाष बापोड़ा, पूर्व जिला पार्षद भोलू, कृष्ण झांवरी, जेपी हसान, कुलबीर हसान, किरणपाल, सुबे सिंह, अश्विन नेहरा, नवीन,महेन्द्र सिंह, पवन संडवा, महेंद्र ईशरवाल, अक्षय भारीवास, रोहित श्योराण, रामवीर बुशान, संदीप जटान, अमित बापोडा, वाशू शर्मा सहित भाजपा के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।