राजू नांदल बने इनेलो के किसान सेल के जिलाध्यक्ष
पानीपत, 22 जून (हप्र)
इनेलो किसान सेल के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का रविवार को रोड धर्मशाला में आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने शिरकत की और किसान सेल के प्रदेशाध्यक्ष फूल सिंह मंजूरा ने अध्यक्षता की। रामपाल माजरा व फूल सिंह मंजूरा ने किसान सेल की पानीपत कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें राजेश नांदल उर्फ राजू नांदल डाहर को किसान सेल का जिला अध्यक्ष बनाया गया। वहीं शमशेर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चत्तर सिंह आटा, नुरदीन, अख्तर अली, विक्की राम पहलवान, संदीप, लाभ सिंह, सूरजमल व सोनम शर्मा को उपाध्यक्ष, प्रवीन भादड़ को प्रधान महासचिव, सुरेश देहरा, वेद सिंह बुढनपुर, सतबीर जाटल, कृष्ण पहलवान बुड़शाम, कर्ण सिंह कवि व गजे सिंह नारा को महासचिव, रामभज झट्टीपुर, लाभ सिंह धनसौली, सुखबीर मलिक, दलबीर व कृष्ण नरवाल को सचिव, विरेन्द्र राणा को संगठन सचिव, डॉ. सुभाष पांचाल को प्रचार सचिव व गुरमीत सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि शीशपाल उर्फ पालू को समालखा हलका प्रधान, हवा सिंह आसन कलां को पानीपत ग्रामीण प्रधान और राजेश जागलान नौल्था को इसराना हलका प्रधान बनाया गया।
रामपाल माजरा ने कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है, उन्हें अब न केवल पार्टी के किसान सेल को मजबूत बनाना है, बल्कि किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर समाधान करवाना है। फूल सिंह मंजूरा ने कहा कि किसान सेल में नये लोगों को जोड़ने का काम करें। जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। मौके पर किसान सेल के प्रधान महासचिव प्रेम सिंह भालसी, रामकुमार नंबरदार, शमशेर देशवाल, कपिल बुद्विराजा, राजेंद्र जागलान, राजेश झट्टीपुर, ओम प्रकाश शेरा, रविंद्र बिंझौल, विजय कादियान, महाबीर नंबरदार,हरिओम व हवा सिंह मौजूद रहे।