रोटरी अम्बाला डायमंड के नये प्रधान होंगे राजीव मल्होत्रा
रोटरी क्लब अम्बाला डायमंड के इस वर्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यातिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी मोहिंदर पाल गुप्ता ने नयी टीम को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर शैलेश दीवान सह अतिथि रहे। पूरा पंडाल उस समय करतल ध्वनि से गूंज उठा जब मुख्यातिथि मोहिंदर पाल गुप्ता, शैलेश दीवान, पूर्व प्रधान रजनीश गर्ग, क्लब एडवाइजर रोहित गुप्ता, उप प्रधान अमित सिंगला ने नये प्रधान राजीव मल्होत्रा के गले में रोटरी का कॉलर पहनाया।पूर्व प्रधान रजनीश गर्ग ने क्लब द्वारा पिछले वर्ष मे किये गए समाज सेवा के कार्यों के 3 रक्त दान शिविर, 2 मेमोग्राफी टेस्ट कैंप, बच्चों को पानी का कूलर, कॉपी, पेन, पेंसिल वितरण इत्यादि के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 मे किये गए कार्यों के लिए क्लब को कुल 8 इनामों से नवाज़ा गया है। क्लब के कैशियर डॉ. अश्वनी भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष क्लब में सभी सदस्यों के बीच समाज सेवा की भावना को बढ़ाने पर जोर रहेगा। क्लब के सबसे सीनियर सदस्य जेजे सिंह, आनंद मुटेरिजा और राकेश भंडारी ने उपस्थित सभी अतिथियों नवीन गुप्ता, राजेश बत्रा, राजीव अनेजा, डॉ. जोगिंदर, मनमोहन मैनी, विजय मल्होत्रा, अश्वनी साहनी इत्यादि का स्वागत किया। क्लब के तीनो डॉक्टर सदस्यो डॉ. नरेश जिंदल, डॉ. मुकेश भगत और डॉ. परवीन गुप्ता को क्लब में सभी सामाजिक कार्यों में हर समय सहयोग के लिए प्रशंसा पत्र दिया गया।