राजेश टांक को मिलेगा ‘ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड’
पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा सुधार और समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षक एवं समाजसेवी राजेश टांक को ‘ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 5 अक्तूबर, 2025 को श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन द्वारा आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड ने आज यहां बताया कि नरवाना के समाजसेवी राजेश टांक नरवाना की ढाणी गांधी नगर में स्थित अपने विद्यालय के आस-पास की कॉलोनियों और कई गांवों में विद्यार्थियों, आमजन और खासजन को प्रेरित कर अब तक 7000 से अधिक पौधारोपण करवा चुके हैं। उनके द्वारा लगाए गए पौधे और त्रिवेणियां आज बड़े वृक्ष बनकर विभिन्न गांवों को ऑक्सीजन युक्त वातावरण प्रदान कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने ड्रॉप आउट बच्चों का दाखिला करवाने में अहम भूमिका निभाई है। चेयरमैन श्री सेलपाड के अनुसार समाज सेवा में भी राजेश टांक का योगदान प्रेरणादायक रहा है।