आईसीए चुनाव में राजेश रानी को मिले सबसे ज्यादा वोट
सोनीपत, 21 जनवरी (हप्र)
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के रविवार को हुए मतदान के बाद मंगलवार को परिणाम घोषित किया गया। राजेश रानी से सर्वाधिक वोट हासिल किए। सीए दीपक गुप्ता ने बताया कि सोनीपत ब्रांच में कुल 532 सीए की वोट थी, जिसमें से 342 वोट पोल हुई थी। इस चुनाव में 10 उम्मीदवार अजय कुमार, संजय कुमार धवन, ध्रुव, अक्षय गर्ग, प्रतीक गुप्ता, राहुल गुप्ता, मोहन कुमार, रानी राजेश, शुभम और विजय मैदान में थे। मंगलवार को नोएडा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया हेड आफिस में गिनती के बाद परिणाम जारी किया गया। इसमें महिला उम्मीदवार राजेश रानी सबसे अधिक वोट लेकर विजयी हुई। इसके अलावा विजय लठवाल, प्रतीक गुप्ता, मोहन बंसल, ध्रुव कुच्छल व अक्षय गर्ग सहित 6 उम्मीदवार विजयी घोषित हुए। इनका कार्यकाल 2025 से 2029 तक होगा। उन्होंने बताया कि अब यह 6 सदस्य चेयरमैन का चुनाव करेंगे जो एक वर्ष की अवधि के लिए होगा। चुनाव जीतने वाले वाले उम्मीदवारों को जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला, सीए पवन गुप्ता, देवेंद्र लोहिया, अरविंद मित्तल, रवि मित्तल, संदीप मलिक, संजीव अग्रवाल, अनुज मंगला, संजीव कुच्छल ने बधाई दी।