राजेश जून ने किया नूना माजरा व लोवा खुर्द का दौरा
तीन गांव में विकास कार्यों के लिए 90 लाख देने की घोषणा
बहादुरगढ़, 12 जनवरी (निस)
विधायक राजेश जून ने हलके के गांव नूना माजरा, लोवा खुर्द व सोलधा का दौरा करते हुए ग्रामीणों से संवाद किया। उनकी समस्याएं जानी और समाधान के लिए आश्वस्त भी किया। जून ने कहा कि हलके में विकास करने की शुरुआत हो चुकी है। विधायक राजेश जून ने तीनों गांव में विकास कार्य के लिए 90 लाख रुपए की धनराशि सरकारी ग्रांट से देने की घोषणा की।
विधायक राजेश जून ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हमने गांवों व शहर के वार्डों की सभी समस्याएं नोट की थी और अब आप लोगों के आशीर्वाद से हलके की सेवा करने का मौका मिला है। मैं आपको पूरा विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगों की सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा और नायब सरकार के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मूलभूत सुविधाएं आप लोगों को प्रदान करने का सेवा कार्य किया जाएगा। विधायक राजेश जून ने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार में बहादुरगढ़ हलके की भागीदारी है और हलका एक बार फिर से विकास की पटरी पर तेज गति से दौड़ेगा। धन्यवादी दौरे के दौरान कई कार्यकर्ता भी विधायक राजेश जून के साथ मौजूद रहे।

