Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Rajasthan Roadways bus hits car : राजस्थान रोडवेज की बस ने कार को टक्कर मारी, जीजा-साला घायल

टक्कर के बाद कार अप्रोच रोड पर खड़ी एक अन्य कार से जा टकराई, बड़ा हादसा टला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा के पास मंगलवार को बस की टक्कर से क्षतिग्रस्त कार। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 28 जनवरी (हप्र) : दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा के पास मंगलवार को सवारियों से खचाखच भरी राजस्थान परिवहन की बस आगे चल रही कार से जा टकराई। टक्कर लगते ही कार हाईवे छोड़कर अप्रोच रोड पर खड़ी एक अन्य कार से जा टकराई। इस हादसे में जहां क्षतिग्रस्त कार में सवार जीजा-साला घायल हो गए वहीं, खड़ी कार में उस समय चालक मौजूद नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। टक्कर होते ही बस यात्रियों में हाहाकार मच गया। गनीमत यह रही कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। बावल थाना पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह राजस्थान परिवहन निगम की एक बस यात्रियों को लेकर जयपुर से दिल्ली के लिए चली थी। जब बस राजस्थान सीमा से रेवाड़ी सीमा स्थित जयसिंहपुर खेड़ा के पास पहुंची तो आगे चल रही एक कार से जा टकराई। टक्कर लगते ही यात्रियों में हाहाकार मच गया। इधर टक्कर के बाद असंतुलित कार हाईवे को छोड़कर अप्रोच रोड पर खड़ी एक कार से जा टकराई। बस से टकराने वाली कार में एक कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर व जिला कोटपुतली (राजस्थान) के राजू यादव व उनके साले प्रकाश सवार थे। इस हादसे में राजू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और साले को मामूली चोटें आई हैं। दोनों को बावल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। राजस्थान रोडवेज की बस की टक्कर में क्षतिग्रस्त कार।-हप्रराजस्थान रोडवेज की बस की टक्कर में क्षतिग्रस्त कार।-हप्रराजस्थान रोडवेज की बस की टक्कर में क्षतिग्रस्त कार।-हप्रबावल थाना के जांचकर्ता अधिकारी महिपाल ने कहा कि बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
×