घरों में घुसा बरसात का पानी, निकासी न होने से लोग परेशान
बाबैन, 24 जून (निस)
बाबैन-शाहाबाद रोड स्थित मस्जिद के पास रह रहे कुछ घरों में बरसाती व गंदा पानी घुसने से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि ये हालात कई दिनों से बने हुए हैं, ऐसे में अब मोहल्ले में बीमारियां फैलने का डर सता रहा है, लेकिन प्रशासन अभी तक नहीं जागा। थोड़ी सी बरसात ने पानी निकासी के प्रशासनिक दावों की पोल खोल दी। घरों के आगे 2-3 फीट तक बरसाती पानी जमा हो गया। यही नहीं साथ लगते एक जल में एक पानी की बहुत बड़ी सीमेंटेड टंकी है। इसमें भी कई महीने से 2-2 फीट पानी लगातार जमा है। इस टंकी के नीचे कई लोगों के मकान बने हुए हैं, जो हादसे का कारण बन सकता है। पीड़ित गुरनाम सिंह, सुच्चा सिंह व सन्नी ने बताया कि थोड़ी सी बरसात होने पर घरों के आगे 2 से 3 फीट पानी जमा हो जाता है। बाबैन में जो नाले बनाए गए हैं वे घरों से काफी ऊंचे है या फिर वह बिल्कुल छोटे। ये नाले गंदगी व पॉलिथिन के वजह से अटे पड़े हैं। काॅलोनी वासियों ने सरकार व प्रशासन से मांग की कि बरसाती मौसम को देखते हुए पानी निकासी का इंतजाम किया जाए। इस बारे में बीडीपीओ रूबल से बात की तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पंचायत सचिव से बात करके समस्या का हाल करवा दिया जाएगा।