मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बारिश ने बिगाड़े उचाना के हालात, सड़क पर तालाब जैसा नजारा

बारिश होते ही शहर में हालात बिगड़ जाते हैं। पूरा शहर तालाब का रूप ले लेता है। रोहतास सुभाष दुकानदारों ने बताया कि शहर की सभी सीवर लाइनें जाम पड़ी हैं। बारिश के चलते गलियों और मुख्य सड़कों पर...
उचाना में बृहस्पतिवार को बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी के बीच से गुजरते वाहन चालक।-निस
Advertisement

बारिश होते ही शहर में हालात बिगड़ जाते हैं। पूरा शहर तालाब का रूप ले लेता है। रोहतास सुभाष दुकानदारों ने बताया कि शहर की सभी सीवर लाइनें जाम पड़ी हैं। बारिश के चलते गलियों और मुख्य सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजावी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई जगहों पर कूड़े-कचरे के ढेर लगे हुए हैं। सफाई नहीं होने के कारण बदबू फैल रही है। इससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। प्रशासनिक अधिकारी सुनीता नैन ने बताया कि जिस जगह पानी खड़ा है, हम निरंतर उस पानी को उतारने की कोशिश कर रहे हैं। हम सीवरों की सफाई निरंतर करवा रहे हैं ताकि जनता परेशान न हो। प्रशासन हमेशा बारिश के समय अलर्ट पर रहता है, जल्दी से जल्दी पानी की निकासी की व्यवस्था करता है। बारिश होने से डिस्पोजल पंप से किसानों ने पानी लेना बंद कर दिया। उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा बरक्स प्रयास करके शहर से पानी को साफ किया गया है।

Advertisement

Advertisement