मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बारिश ने सरकार के भ्रष्ट व नकारा तंत्र की पोल खोली : दीपेंद्र

कहा-सरकार में बैठे लोगों ने नगर निगमों को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 10 जुलाई

रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में हो रही मानसूनी बारिश के बाद हुए भारी जलभराव, सड़कें धंसने, रास्तों पर लंबे जाम लगने की खबरों पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि पहली ही बरसात ने सरकार के पानी निकासी के दावों की हवा निकाल दी है। पूरी व्यवस्था ने भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की भी पोल खोल दी है। गांव से लेकर शहरों तक जलनिकासी की पुख्ता व्यवस्था न होने से फसल, संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकांश जिलों में जलनिकासी व्यवस्था न होने के कारण खेतों, गलियों, सड़कों, कॉलोनियों प्रमुख मार्गों और अंडरपास में पानी भरने से वाहनों के ड्राइवरों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई कॉलोनियों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों में घुटनों तक पानी भर गया है। सड़कों पर कीचड़, फिसलन, बदबू फैलने से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। सरकार सुनिश्चित करे कि जलभराव वाले निचले इलाकों में पर्याप्त संख्या में पम्प, बिजली मोटर, बिजली कनेक्शन आदि की व्यवस्था हो।

 

Advertisement
Show comments