Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रणजी ट्रॉफी मैच में रेलवे ने चंडीगढ़ को हराया 181 रनों से

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 अक्तूबर (हप्र) रेलवे ने चंडीगढ़ को सीजन के पहले रणजी ट्रॉफी मैच में 181 रनों से हरा दिया है। सेक्टर 26 स्थित जीएमएसएस स्कूल में तीसरे दिन रेलवे के गेंदबाजों ने अपना जलवा कायम रखा और चंडीगढ़...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 अक्तूबर (हप्र)

रेलवे ने चंडीगढ़ को सीजन के पहले रणजी ट्रॉफी मैच में 181 रनों से हरा दिया है। सेक्टर 26 स्थित जीएमएसएस स्कूल में तीसरे दिन रेलवे के गेंदबाजों ने अपना जलवा कायम रखा और चंडीगढ़ को 159 पर आल आउट कर मैच अपने नाम किया।

Advertisement

रेलवे की पहली पारी में 142 के जवाब में चंडीगढ़ 109 पर आल आउट हो गई थी जिसके बाद रेलवे को 33 रनों की मामूली बढ़त प्राप्त हुई। इसके बाद रेलवे ने दूसरी में पारी में बेहतरीन खेल दिखाया और 307 रन बनाये जिससे चंडीगढ़ को 341 का लक्ष्य मिला।

मैच के तीसरे दिन चंडीगढ़ ने अपनी ओवरनाइट पारी 31/1 को आगे बढ़ाया और 128 रन ही जोड़ सकी। अर्सलन खान (46) टॉप स्कोरर रहे, अंकित कौशिक ने 45 रनों का योगदान दिया।

विपक्ष की ओर से आकाश ने चार, कर्ण शर्मा ने तीन विकेट लिये। चंडीगढ़ को अगला मैच 18 अक्तूबर को असम के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगी।

Advertisement
×