मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रेल मंत्री ने मेवात में साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस छापेमारी को सराहा

विवेक बंसल/हप्र गुरुग्राम,14 जुलाई केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को गुरुग्राम में एनएफटी, एआई व मेटावर्स के युग में अपराध व सुरक्षा थीम पर आयोजित दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन के समापन सत्र से पूर्व...
गुरुग्राम में शुक्रवार को जी-20 सम्मेलन के समापन सत्र में पहुंचे रेल, संचार एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव। -हप्र
Advertisement

विवेक बंसल/हप्र

गुरुग्राम,14 जुलाई

Advertisement

केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को गुरुग्राम में एनएफटी, एआई व मेटावर्स के युग में अपराध व सुरक्षा थीम पर आयोजित दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन के समापन सत्र से पूर्व सुरक्षा विषयों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न राज्यों द्वारा साइबर सुरक्षा के मद्देनजर प्रदर्शित की गई स्टॉल पर साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अपनाई जा रही तकनीकों व विभिन्न नवाचारों की जानकारी ली।

वैष्णव ने हरियाणा सरकार द्वारा साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे प्रभावी कदमों व लोगों को इसके प्रति सचेत करने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों पर आधारित सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा की। उन्होंने स्टॉल का अवलोकन करते हुए वहां प्रदर्शित की जा रही डॉक्युमेंट्री को देखा, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में हरियाणा में हुए पुलिस सुधार जैसे विषयों के बारे में विस्तार से दर्शाया गया है।

वैष्णव ने प्रदर्शनी के दौरान जिला नूहं के एसपी वरुण सिंगला ने उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में हरियाणा पुलिस द्वारा अप्रैल 2023 में साइबर क्राइम हॉटस्पॉट मेवात में बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की गई थी। उन्होंने रेल मंत्री को बताया कि यह भारत में अपनी तरह की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी थी और इसमें कुल 5000 पुलिसकर्मी और अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने 14 गांवों में फैले 320 साइबर अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर 90 अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस कार्रवाई की प्रसंशा करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर की गई यह कार्रवाई निश्चित रूप से साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के प्रयासों को एक नई गति प्रदान करेगी।

Advertisement
Tags :
क्राइमखिलाफ’छापेमारीपुलिसमंत्री’मेवातसराहासाइबर
Show comments