Advertisement
यमुनानगर,11 जून (हप्र)
तीन दिवसीय रायजादा बीडी बाली मेमोरियल टूर्नामेंट 13 से 15 जून यमुनानगर के मुकंद लाल स्कूल मॉडल टाउन में होगा, जिसमें देशभर की मोहयाल बिरादरी की क्रिकेट टीमें भाग लेंगी। इस संबंध में तैयारियों को लेकर एक विशेष बैठक मोहयाल भवन में हुई।
Advertisement
मोहयाल सभा यमुनानगर के प्रधान विपिन मोहन ने बताया कि मोहयाल बिरादरी की लंबे समय तक जीएमएस के प्रधान के रूप में सेवा करने वाले रायजादा बीडी बाली के नाम पर होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में फरीदाबाद, यमुनानगर लुधियाना, दिल्ली, जगाधरी वर्कशॉप की टीमें भाग लेंगी।
उन्होंने बताया कि मैच का शुभारंभ जीएमएस के अध्यक्ष विनोद दत्त करेंगे, जबकि समापन वाले दिन 15 जून को मोहयाल सभा का मोहयाल मिलन समारोह भवन यमुनानगर में होगा, जिसमें देशभर के सभा के पदाधिकारी भाग लेंगे।
Advertisement
×