ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जीटी रोड पर होटल, ढाबों पर छापेमारी

समालखा, 15 अप्रैल (निस) पट्टीकल्याणा में सोमवार को जीटी रोड स्थित होटलों व ढाबों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस ने यह अभियान चलाया। इस छापेमारी से होटल व ढाबा संचालको में हड़कंप मच गया।...
Advertisement

समालखा, 15 अप्रैल (निस)

पट्टीकल्याणा में सोमवार को जीटी रोड स्थित होटलों व ढाबों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस ने यह अभियान चलाया। इस छापेमारी से होटल व ढाबा संचालको में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पट्टीकल्याणा जीटी रोड व नेस्ले रोड पर स्थित 9 होटलों की जांच की। इस दौरान एसएचओ और चौकी इंचार्ज द्वारा होटलों के रिकॉर्ड की जांच की और कर्मचारियों से पूछताछ करते हुए सख्त हिदायत दी गई। जब पुलिस ने होटल के कमरे खुलवाए तो कमरों में लगे पंखे चलते हुए मिले, लेकिन कमरों में कोई भी नहीं मिला। इस दौरान दो-तीन होटल संचालक अपने होटलों पर ताला लगाकर फरार हो गए थे। एसएचओ फूल कुमार ने बताया कि पट्टीकल्याणा स्थित होटलों में जांच की गई है।

Advertisement

Advertisement