मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

CM Flying Squad Raid: नारनौल जिला नगर योजनाकार कार्यालय में छापेमारी, दलील देते नजर आए कर्मचारी

असीम यादव/ हप्र, नारनौल, 12 दिसंबर, CM Flying Squad Raid: नारनौल में आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के डीएसपी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम के अलावा सीआईडी नारनौल की टीम ने करीब 9:10 पर जिला नगर योजनाकार कार्यालय में छापेमारी...
Advertisement

असीम यादव/ हप्र, नारनौल, 12 दिसंबर,

CM Flying Squad Raid: नारनौल में आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के डीएसपी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम के अलावा सीआईडी नारनौल की टीम ने करीब 9:10 पर जिला नगर योजनाकार कार्यालय में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जिला नगर योजनाकार अधिकारी सहित सभी 15 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। केवल एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही कार्यालय में मौजूद मिला।

Advertisement

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने आज डीएसपी दिनेश यादव के नेतृत्व में खुफिया विभाग जिला महेंद्रगढ़ की टीम के साथ सिंघाना रोड पर नहर विभाग के सामने बने डीटीपी ऑफिस में छापेमारी की। यह छापेमारी सुबह 9:10 पर की गई। इस दौरान सिंचाई विभाग के एक्शन नितिन भार्गव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया।

टीम ने जब जिला नगर योजनाकार विभाग के ऑफिस में छापेमारी की तब वहां केवल एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही मौजूद था। इसके अलावा अन्य सभी 15 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। जिनमें जिला नगर योजना कार अधिकारी सहित जूनियर इंजीनियर व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल रहे हैं। इनमें एक कौशल योजना के तहत लगाया गया कर्मचारी भी अनुपस्थित पाया गया।

इस बारे में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नितिन भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम के साथ उन्होंने छापेमारी की है। जिसमें सभी कर्मचारी व अधिकारी अनुपस्थित पाए गए हैं। इनकी रिपोर्ट बनाकर वे उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ऐसी दी गई दलील... ठंड ज्यादा होने से देर हो गई

छापेमारी के बाद 9:45 बजे तक केवल चार कर्मचारी ही पहुंचे थे। वहीं, पहुंचे हुए कर्मचारी अपनी-अपनी दलील देते नजर आए। एक कर्मचारी का कहना था कि वह रेवाड़ी से अप डाउन करता है इसलिए देरी हो गई, जबकि एक महिला कर्मचारी का कहना था कि ठंड ज्यादा होने की वजह से देर हो गई। वहीं, शिकायतें मिल रही है कि ये कर्मचारी कभी भी 10 बजे से पहले नहीं आते तथा जूनियर इंजीनियर लोगों के फोन भी नहीं उठाते हैं।

Advertisement
Tags :
CID NarnaulCID team raidCM Flying Squad RaidDainik Tribune newsDistrict Town Planner OfficeDSP of Chief Minister's Flying SquadNarnaul