राई स्कूल के पूर्व छात्र विकास रोहिल्ला बने लेफ्टिनेंट जनरल
सोनीपत, 27 फरवरी (हप्र) मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल, राई के पूर्व छात्र विकास रोहिल्ला के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नति होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं निदेशक कर्नल मोर ने उन्हें बधाई दी है। कर्नल मोर...
Advertisement
सोनीपत, 27 फरवरी (हप्र)
मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल, राई के पूर्व छात्र विकास रोहिल्ला के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नति होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं निदेशक कर्नल मोर ने उन्हें बधाई दी है। कर्नल मोर ने बताया कि विकास रोहिल्ला लेफ्टिनेंट जनरल बनने वाले खेल स्कूल राई के तीसरे विद्यार्थी हैं। उन्होंने बताया कि विकास रोहिल्ला ने 1979 में खेल स्कूल में दाखिला लिया और 1984 में नेशनल डिफेंस अकेडमी ज्वाइन की। उनकी पदोन्नति की खबर से स्कूल के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी । प्राचार्य कर्नल मोर ने लेफ्टिनेंट जनरल विकास रोहिल्ला को फोन पर बधाई दी और उन्हें स्कूल में आकर बच्चों संग अपनी खुशी साझा करने का निमंत्रण भी दिया। लेफ्टिनेंट जनरल रोहिल्ला ने निमंत्रण सवीकार करते हुए जल्द ही स्कूल आने की बात कही है।
Advertisement
Advertisement
