राहुल गांधी स्मृति ईरानी के सामने चुनाव लड़ने से डर गए : विज
अम्बाला (हप्र) ’डर गया बई डर गया राहुल गांधी डर गया’ ये शब्द हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी के अमेठी से स्मृति ईरानी के सामने चुनाव न लड़कर रायबरेली से आज अपना नामांकन भरने को...
Advertisement
अम्बाला (हप्र)
’डर गया बई डर गया राहुल गांधी डर गया’ ये शब्द हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी के अमेठी से स्मृति ईरानी के सामने चुनाव न लड़कर रायबरेली से आज अपना नामांकन भरने को लेकर कहे। साथ ही विज ने राहुल गांधी, शरद पवार व भूपेंद्र सिंह हुउ्डा पर भी जमकर जुबानी प्रहार किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विज ने राहुल गांधी के अपनी परम्परागत सीट अमेठी से चुनाव न लड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ने पर तंज कसते हुए कहा ‘डर गया बई डर गया राहुल गांधी डर गया’। विज ने कहा कि राहुल गांधी स्मृति ईरानी के सामने चुनाव लड़ने से डर गए हैं क्योंकि वहां पर लोगों को काम का हिसाब देना पड़ेगा, इसलिए वे रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
×