राहुल गांधी कर गए कांग्रेस में नयी ऊर्जा का संचार : सुरेश रोड़
कैथल, 5 जून (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला कैथल के संयोजक सुरेश रोड़ पबनावा ने कहा कि भारत के विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित बैठक के बाद कांग्रेस में नयी ऊर्जा का संचार होगा। सुरेश रोड़ ने बताया कि राहुल गांधी ने कांग्रेस जनों से आह्वान किया कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का मजबूत संगठन एक माह में योग्यता के आधार पर घोषित कर दिया जाएगा।
सुरेश रोड़ ने बताया कि राहुल गांधी ने पर्यवेक्षकों की बैठक से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं बैठक की। दोनों ही बैठकों में जननायक राहुल गांधी के साथ संगठन महासचिव वेणुगोपाल, हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद, सहप्रभारी जितेंद्र बघेल और सहप्रभारी प्रफुल राव के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदय भान, पार्टी महासचिव कुमारी शैलजा, पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल मलिक, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व ओबीसी अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव, सुरेश रोड़ व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।