ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा कांग्रेस में नयी जान फूंकने उतरे राहुल गांधी, संगठन पुनर्गठन पर मंथन

चंडीगढ़, 4 जून (एजेंसी) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ चंडीगढ़ में 'संगठन सृजन अभियान' के तहत अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में पार्टी के पुनर्गठन और सांगठनिक मजबूती को...
राहुल गांधी
Advertisement

चंडीगढ़, 4 जून (एजेंसी)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ चंडीगढ़ में 'संगठन सृजन अभियान' के तहत अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में पार्टी के पुनर्गठन और सांगठनिक मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की।

Advertisement

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान, बीरेंद्र सिंह, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अजय सिंह यादव, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और अशोक तंवर सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

राहुल गांधी ने सभी नेताओं से प्रदेश इकाई के संगठनात्मक ढांचे को फिर से खड़ा करने के लिए राय ली और कहा कि पार्टी एक मजबूत, समावेशी और जमीनी स्तर पर सक्रिय संगठन तैयार करना चाहती है। वे बाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) और प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षकों से भी अलग से मुलाकात करेंगे।

कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी खुद संगठन तैयार करने में जुटे लोगों को मार्गदर्शन देंगे। वहीं, बीरेंद्र सिंह का कहना था कि जब पार्टी का ज़िला स्तर तक पूरा ढांचा खड़ा हो जाएगा, तो कांग्रेस हरियाणा में नई मजबूती से उभरेगी।

गौरतलब है कि हरियाणा में कांग्रेस का पिछले 11 वर्षों से कोई ज़िला स्तरीय संगठन नहीं है और पार्टी करीब एक दशक से सत्ता से बाहर है। अब ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत कांग्रेस ने ज़िला अध्यक्षों की नियुक्ति और संगठनात्मक ढांचे को फिर से खड़ा करने की प्रक्रिया शुरू की है।

इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी इसी अभियान के तहत बैठक की थी। चंडीगढ़ पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

पार्टी का मानना है कि यह अभियान न सिर्फ संगठन को नई दिशा देगा, बल्कि 2024 के बाद आने वाले चुनावी मुकाबलों के लिए कांग्रेस को तैयार भी करेगा।

Advertisement