Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रघुवीर सिंह कादयान ने ग्रामीणों संग की चाय पर चर्चा

एक ही गांव में 41 जगह लोगों से किया सीधा संवाद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
aबेरी हलके के सबसे बड़े गांव डीघल में रविवार को चाय की चुस्कियों के बीच ग्रामीणों से सीधा संवाद करते पूर्व स्पीकर डॉ.रघुवीर सिंह कादयान।- हप्र
Advertisement

झज्जर, 29 सितंबर (हप्र)

Advertisement

मौजूदा विस चुनाव में अपनी जीत के प्रति काफी आशान्वित और उत्साहित दिख रहे पूर्व स्पीकर और मौजूदा कांग्रेस के विधायक डॉ.रघुवीर सिंह कादयान का रविवार का दिन चाय की चुस्कियों के बीच बीता। यहां उन्होंने हलके के सबसे बड़े गांव डीघल में एक ही दिन में 41 जगह चाय रखकर एक रिकॉर्ड सा बनाया। यहां उन्होंने चाय की चुस्कियों के बीच ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और हलके के विकास के लिए सुझाव मांगे। यहां डॉ.कादयान ग्रामीणों के बीच हर चाय पर कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र का जिक्र करना नहीं भूले। यहां उन्होंंने ग्रामीणों से कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र को जारी करने से पहले अपनी सात गारंटी लॉच की थी। उस पर कांग्रेस खरा उतरने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को हर वर्ग का हित ध्यान में रखकर तैयार किया है। कांग्रेस सरकार का प्रयास रहेगा कि सेना की पक्की भर्ती की जाए व राज्य में अग्निवीरों से सेवानिवृत्त सैनिकों को राज्य सरकार की भर्तियों में सम्मिलित करने की नीति बनाई जाए। देश की सेवा करते हुए शहीद होने वाले जवानों के आश्रित परिवारों को दो करोड़ रुपये सम्मान राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शहीद परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की नीति तैयार की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि घोषणा पत्र में यह भी तय किया गया है कि हरियाणा पुलिस के जवानों और अफसरों के लिए बेहतर कार्यस्थल और सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्हें आधुनिक हथियार उपलब्ध करवाए जाएंगें। वहीं युवाओं के लिए तुरंत दो लाख पदों पर पक्की भर्ती की जाएंगी। युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए ट्रैक्टर, कार और ट्रक इत्यादि पर 20 प्रतिशत सब्सिडी देकर ऋण मुहैया करवाया जाएगा। डॉ.कादयान ने कहा कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ही प्रदेश के हर वर्ग का भला कर सकती है। इसलिए पांच अक्तूबर को आमजन हाथ के निशान का बटन दबाकर प्रदेश की खुशहाली का रास्ता चुनेंगे।

Advertisement
×