मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रघुवीर कादयान ने गांव छुड़ानी में किया जलभराव का निरीक्षण

बहादुरगढ़, 18 अगस्त (निस) बेरी से विधायक एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर डॉ. रघुवीर सिंह कादयान ने रविवार को क्षेत्र के गांव छुड़ानी और डाबोदा खुर्द में पहुंचकर बारिश के कारण हुए जलभराव का निरीक्षण किया और तुरंत प्रभाव से अधिकारियों...
बहादुरगढ़ में रविवार को जलभराव का निरीक्षण कर ग्रामीणों से बातचीत करते डॉ. रघुवीर सिंह कादयान।-निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 18 अगस्त (निस)

बेरी से विधायक एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर डॉ. रघुवीर सिंह कादयान ने रविवार को क्षेत्र के गांव छुड़ानी और डाबोदा खुर्द में पहुंचकर बारिश के कारण हुए जलभराव का निरीक्षण किया और तुरंत प्रभाव से अधिकारियों को समस्या के समाधान हेतु दिशा निर्देश दिए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीते दिनों हुई जोरदार बारिश से जिले के कई गांवों में सैकड़ों एकड़ जमीन पर जल भराव की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो गयी है। छुड़ानी गांव की लगभग 300 एकड़ व डाबोदा खुर्द की लगभग 500 एकड़ जमीन पर जलभराव की समस्या बनी हुई है जिसे दूर करने के लिए सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

डा. कादयान ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन किया और समस्या से अवगत कराकर तुरंत मुआवजा देने की बात भी की।

इस दौरान विधायक डॉ. कादयान ने ग्रामीणों से रूबरू होकर आश्वसान दिया कि जल्द समस्या का निदान किया जायेगा। सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में राजनीतिक लोग चुनाव प्रचार में लगे हैं लेकिन वो लोगों के बीच उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर व्यस्त हैं। इस दौरान उनके साथ गांव छुड़ानी से परमजीत दलाल, सुनील छारा, विनोद सरपंच, पूर्व सरपंच प्रताप, अजीत पहलवान, विकी, सुमित और गांव डाबोदा खुर्द से सरपंच मनजीत मलिक, पूर्व सरपंच डीले, राजीव, इश्हे, बोधा, रामकृष्ण, नरेश सूबेदार, रमेश राठी और सत्यवान समेत बड़ी तादाद में कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments