घरौंडा, 12 मई (निस)
कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने घरौंडा व मधुबन क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। हथियारों व सुरक्षा उपकरणों से लैस आरएएफ के जवान शहर की मुख्य सड़कों से निकले। आरएएफ की एक प्लाटून घरौंडा थाना पहुंची और थाना प्रभारी दीपक कुमार से मुलाकात की। पुलिस के जवानों के साथ आरएएफ के जवान कदमताल करते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकले। इस दौरान पुलिस व आरएएफ ने पैदल चलकर व गाड़ियों से अभ्यास किया गया। उपकमांडेंट मोहन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया व थाना क्षेत्र के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल की गई। इलाके के वरिष्ठ नागरिकों/समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों से मेल मिलाप कर पूर्व में घटित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इसके बाद आरएएफ ने मधुबन थाना क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च निकाला। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि शहर में आरएएफ ने पुलिस के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की गतिविधियों से निपटने में आसानी हो। इसके अलावा चेकिंग और नाकेबंदी रूटीन में की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी किरायेदार को रख रहे हैं तो उसकी पूरी जानकारी रखें और संदिग्ध व्यक्ति है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें।