राधिका हत्याकांड - पिता को पछतावा नहीं, कहा- जो हो गया सो हो गया : पुलिस
गुरुग्राम, 13 जुलाई (ट्रिन्यू)
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के पिता द्वारा पश्चाताप व्यक्त करने और मौत की सजा मांगने की सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के बीच, गुरुग्राम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पूछताछ के दौरान या अदालत में उन्होंने कोई पश्चाताप नहीं दिखाया।
अपनी 25 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार दीपक यादव को को पुलिस रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दीपक ने अपराध कबूल कर लिया है, लेकिन उसने कोई पछतावा नहीं दिखाया, बस इतना कहा, 'जो हो गया सो हो गया।'
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा, 'वह पूरी तरह से शांत था और उसने कोई पश्चाताप, पछतावा या सजा का डर नहीं दिखाया।'
इस बीच, आरोपी के बड़े भाई के वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें दावा किया गया है कि दीपक को अपनी बेटी की हत्या का पछतावा है और वह 'कन्या वध' के लिए मौत की सजा की मांग कर रहा है। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि भाई ने अपनी आधिकारिक गवाही में ऐसा कोई बयान नहीं दिया।
सोशल मीडिया पर कई लोग खुद को राधिका का दोस्त या सहकर्मी बताते हुए जानकारियां साझा कर रहे हैं। पुलिस ने प्रासंगिक जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से आगे आने का आग्रह किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित करने के लिए हत्या के मकसद के बारे में अटकलें लगाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
दोस्त बोली... लव जेहाद का कोई प्रूफ क्यों नहीं
गुरुग्राम (हप्र) : राधिका की दोस्त होने का दावा करने वाली हिमांशिका नाम की युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कई दावे किये हैं। उसने राधिका का नाम लव जेहाद से जोड़े जाने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसी के पास इसका सबूत क्यों नहीं है। हिमांशिका ने दावा किया कि राधिका के पिता अपने परिचितों के दबाव में थे, जो अक्सर उनकी बेटी के बारे में बुरा-भला कहते थे। उसने कहा कि राधिका का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, वह साधारण-सा म्यूजिक वीडियो था। शूटिंग के लिए उसके पिता ने ही उसे ड्रॉप किया था। हिमांशिका ने यह भी कहा कि राधिका पर पाबंदियां लगाई जा रहीं थी। उसके घर पहुंचने का समय भी फिक्स था।