राधिका चीमा ताइक्वांडो संघ की चेयरपर्सन
अम्बाला शहर (हप्र) हरियाणा राज्य ताइक्वांडो संघ की बैठक आज हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संघ का नया चेयरमैन चुनना था जिसमें सर्वसम्मति से दिविसा हर्बल्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक राधिका चीमा को चेयरपर्सन नियुक्त किया गया। चीमा ने...
अम्बाला शहर (हप्र)
हरियाणा राज्य ताइक्वांडो संघ की बैठक आज हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संघ का नया चेयरमैन चुनना था जिसमें सर्वसम्मति से दिविसा हर्बल्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक राधिका चीमा को चेयरपर्सन नियुक्त किया गया। चीमा ने नियुक्ति उपरांत घोषणा की कि वे सर्वप्रथम नारी शक्ति को बढ़ावा देते हुए उनकी सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश के हर जिले में लड़कियों के लिए निश्शुल्क सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर खोलने का कार्य करेंगी। एसोसिएशन के ट्रेजरार जसबीर सिंह गिल ने राधिका चीमा को संघ की ओर से हर कदम पर साथ देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राजिन्द्र विज, पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन इंडिया की अध्यक्ष गगनजोत गिल, संघ के उपप्रधान सुभाष चंद्र, उपप्रधान भवजोत सिंह, सहसचिव अशोक शर्मा, पानीपत से सचिव नसीम अंसारी, महेश सिंह, जगदीप सिंह आदि मौजूद रहे। चेयरपर्सन राधिका चीमा ने राकेश मक्कड़ का नाम संघ के मीडिया कोआर्डिनेटर के रूप में प्रस्तावित किया जिसे सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए पारित किया।

