मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rabi Marketing Season 2025-26 : हरियाणा राज्य में फसलों की खरीद सम्पन्न, भिवानी में सरसों तो सिरसा में बिकी सबसे अधिक गेहूं

भिवानी में सबसे अधिक 236908.98 मीट्रिक टन सरसों की खरीद, सिरसा में सबसे अधिक 851132.60 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
बूडिया इलाके में खड़ी सरसों की फसल। -निस
Advertisement

चंडीगढ़, 18 मई (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Rabi Marketing Season 2025-26 : रबी विपणन सीजन 2025-26 के दौरान हरियाणा के 22 जिलों में गेहूं और सरसों की खरीद व उठान का कार्य ज़ोर शोर से संपन्न हुआ है। रबी सीजन की खरीद का कार्य जहां समाप्त हो गया है। वहीं मंडियों में उठान का कार्य चल रहा है। गौरतलब है कि राज्य के भिवानी जिले में सबसे अधिक सरसों की खरीद हुई है और सिरसा जिले में सबसे अधिक गेहूं की खरीद हुई है।

Advertisement

हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा भिवानी जिले में 236908.98 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। जिले में 226914.62 मीट्रिक टन सरसों का उठान हुआ है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि भिवानी जिले में 95.78 प्रतिशत सरसों का उठान हुआ। इससे 63542 किसानों के खातों में राशि जमा हुई है। रबी विपणन सीजन 2025-26 के दौरान सिरसा जिले में सबसे अधिक गेहूं की खरीद हुई है।

जिले में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग, हैफड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 851132.60 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। जिले में 839938.95 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हुआ है। इस प्रकार जिला सिरसा में कुल 98.68 प्रतिशत गेहूं का उठान हुआ है। इससे 50326 किसानों के खातों में राशि जमा हुई है।

उन्होंने कहा कि मंडियों में इस वर्ष रबी मार्केट सीजन में कुल 816157.68 मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई जिसमें से 778737.77 मीट्रिक टन सरसों एजेंसियों द्वारा खरीदा गया। इस प्रकार कुल 98.59 प्रतिशत सरसों का उठान हुआ है और कुल 259388 किसानों के खातों में रही जमा हुई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राज्य की मंडियों में कुल 7520312.48 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई जिसमें से कुल 7520312.48 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई।

राज्य में कुल 7435720.16 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हुआ है। गेहूं के उठान का प्रतिशत 98.88 रहा। इससे प्रदेश के कुल 469830 किसानों के खातों में राशि जमा हुई है और उन्हें सीधा लाभ पहुंचा है। उन्होंने बताया कि केंद्र के लिए 7313389.78 मीट्रिक टन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए 206922.70 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab GovernmentRabi Marketing Season 2025-26दैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार