31 दिसंबर तक हो सकेगा रबी फसलों का बीमा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में गेहूं, सरसों, जौ, चना और सूरजमुखी होगी कवर
Advertisement
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत रबी 2025-26 सीजन की फसलों का बीमा 1 दिसंबर से शुरू हो चुका है। किसानों के लिए बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई है। सरकार ने सभी किसानों से अपील की है कि वे समय पर अपनी फसलों का बीमा जरूर करवाएं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बार रबी सीजन में गेहूं, सरसों, जौ, चना और सूरजमुखी को बीमित फसलों में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि जिलों में योजना को सुचारू रूप से लागू करने के लिए बीमा कंपनी को अधिकृत किया गया है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। किसान अपने निकटतम बैंक या जन सेवा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से फसल बीमा करवा सकते हैं।
इसके लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नवीनतम भूमि रिकॉर्ड/जमाबंदी, बुआई प्रमाण पत्र, तथा ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ का विवरण साथ रखना होगा। योजना पूरी तरह स्वैच्छिक है और सभी किसान इसका लाभ ले सकते हैं। यदि कोई ऋणी किसान बीमा नहीं करवाना चाहता, तो उसे अपने ऋणदाता बैंक में अंतिम तिथि से 7 दिन पहले, यानी 24 दिसंबर तक एक लिखित घोषणा पत्र देना होगा। जिन किसानों ने फसल परिवर्तन किया है, वे 29 दिसंबर तक अपने बैंक में फसल विवरण में परिवर्तन करा सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
