Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Question Hour of Haryana Assembly निगम भवन के लिए दे दी तालाब की भूमि, हाईकोर्ट ने लगाई रोक

अब कृषि विभाग की जमीन पर बनेगा यमुनानगर में नगर निगम का भवन सदन में ही दोनों विभागों के मंत्रियों के बीच हुई फाइल को लेकर बातचीत ट्रिब्यून न्यूज सर्विस चंडीगढ़, 12 मार्च Question Hour of Haryana Assembly  यमुनानगर नगर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
अब कृषि विभाग की जमीन पर बनेगा यमुनानगर में नगर निगम का भवन

सदन में ही दोनों विभागों के मंत्रियों के बीच हुई फाइल को लेकर बातचीत

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

Advertisement

चंडीगढ़, 12 मार्च

Question Hour of Haryana Assembly  यमुनानगर नगर निगम के नये भवन के लिए बड़ा खेला हो गया। निगम भवन के लिए पंचायत भवन के पीछे जमीन की पहचान करके 18 अगस्त, 2020 को आवंटित कर दी गई। अहम बात यह है कि जो जमीन अलॉट की गई, वह तालाब की जमीन थी। गोविंदपुरा गांव के लोगों ने इस फैसले को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट की रोक के बाद अब शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने नई जमीन चिह्नित की है।

यह जमीन कृषि विभाग की है। यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने 2005 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने निगम भवन की घोषणा की थी। निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि नई जमीन को मंजूरी दी जा चुकी है। कृषि विभाग से ट्रांसफर होने के बाद इसका कब्जा लेकर अगली प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सदन में ही मौजूद कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि वे गत दिवस ही फाइल पर साइन करके निकाल चुके हैं। विपुल गोयल ने कहा – मेरे पास अभी फाइल नहीं आई है। एक-दो दिन में आते ही फैसला लेंगे।

बल्लभगढ़ में बनेगा आरओबी

पूर्व शिक्षा मंत्री व बल्लबगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-59 से 63 के रास्ते नेशनल हाईवे-44 को नेशनल हाईवे-148एनए से जोड़ने तथा सेक्टर-64 व 65 की डिवाइडिंग रोड के लिए रेलवे ट्रैक के ऊपर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनाने की मांग उठाई। पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने दो-टूक कहा कि आरओबी का कोई प्रस्ताव नहीं है। जब मूलचंद शर्मा ने आरओबी निर्माण को जरूरी बताते हुए तथ्य सदन में रखे तो कैबिनेट मंत्री ने इसके लिए सर्वे करवाने तथा जरूरी होने पर आरओबी बनवाने का ऐलान किया।

जगाधरी में बनेगा एसटीपी

यमुनानगर जिला के जगाधरी में 19.50 एमएलडी क्षमता के औद्योगिक सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना होगी। कांग्रेस विधायक अकरम खान के सवाल पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि अगले माह यानी अप्रैल से प्लांट पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश रहेगी कि नियमित समय में इसे पूरा करवाया जाए।

पार्क के साथ स्टेडियम भी

बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि की मांग पर निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत बवानीखेड़ा में पार्क के साथ स्टेडियम भी बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि करीब पंद्रह एकड़ की भूमि पर अभी तक केवल पार्क बनाने का प्लान था लेकिन अब विभाग ने यहां स्टेडियम भी बनाने का निर्णय लिया है। साथ ही, विपुल गोयल ने कहा कि इस जमीन के ऊपर से गुजर रही हाई-टेंशन बिजली लाइन को भी हटवाया जाएगा।

सोलर फैंसिंग पर 50 फीसदी सब्सिडी

कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने नील गाय व दूसरे जानकारों की वजह से कालका, मोरनी व उनके हलके के एरिया में किसानों की फसलों को खराब करने का मुद्दा उठाया। कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि इसके लिए बागवानी विभाग की सोलर फैंसिंग की योजना है। फैंसिंग पर विभाग की ओर से किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने कहा कि कालका सहित दूसरे हलके के लोग भी बागवानी फसलों केा पशुओं से बचाने के लिए फैंसिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आठ महीने से दबाए बैठे बजट

हांसी विधायक विनोद भ्याना ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उनके हलके के चार स्कूलों में कमरों के निर्माण के लिए लगभग आठ माह पहले बजट पास हो गया था लेकिन इस पर अभी तक काम नहीं किया। शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने जल्द ही काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया। भ्याना ने कहा कि छह स्कूलों के कमरों को कंडम घोषित किया था। चार स्कूल प्राइवेट व किराये की बिल्डिंग में चल रहे हैं

Advertisement
×