निजीकरण और ठेकाप्रथा को लेकर पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने दिया धरना
फतेहाबाद, 23 मई (हप्र)
पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने शुक्रवार को हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन के बैनर तले कार्यकारी अभियंता के कार्यालय पर धरना दिया गया। धरने में काफी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया और नारेबाजी कर रोष जताया। धरने की अध्यक्षता यूनियन के राज्य उपप्रधान व फतेहाबाद के वरिष्ठ उपप्रधान धर्मपाल दरियापुर ने की व मंच संचालन राणा पंवार व राज्य संगठन सहसचिव राजेश कुमार ने किया। धरने के बाद यूनियन प्रतिनिधिमंडल की विभाग के कार्यकारी अभियंता के साथ बातचीत हुई। प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को रिन्यू करने और समय पर सैलरी देने के अलावा रेन कोट, शूज, डांगरी व साबुन आदि की एक साल से रूकी अदायगी का तुरंत भुगतान करने समेत अन्य मांगों को लेकर चर्चा हुई। कार्यकारी अभियंता ने यूनियन प्रतिनिधिमंडल को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
धरने को संबोधित करते हुए धर्मपाल दरियापुर ने कहा कि सरकार लगातार निजीकरण व ठेकाप्रथा को बढ़ावा दे रही है। स्थाई भर्ती करने की बजाय हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से कर्मचारियों को काम पर लगाया जा रहा है, लेकिन न तो उन्हें समय पर सैलरी मिल रही है और न ही रोजगार सुरक्षा। इससे इन कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा फिल्ड के कार्य ठेके पर करवाए जाने पर भी कर्मचारियों ने विरोध जताया। उन्होंने अधिकारियों से साइटों पर सभी प्रकार का जरूरी सामान उपलब्ध करवाने, भीषण गर्मी को देखते हुए पम्प हाउ पर पंखों और लाइटों की व्यवस्था करने की मांग की। धर्मपाल दरियापुर ने कहा कि अगर जल्द ही इन मांगों पर अधिकारी ने सकारात्मक रूख नहीं अपनाया तो यूनियन आंदोलन को तेज करने पर मजबूर होगी। धरने में जोगिन्द्र सिंह, नारायण सिंह, प्रवीन कुमार, श्रवण, सतबीर, रोहताश, मेनपाल, विनोद, सतपाल, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, रवि कुमार, संजय, राधेश्याम, दलबीर समेत कई कर्मचारियों ने भाग लिया।