Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाबी समाज ने कांग्रेस के प्रत्याशी सतबीर दबलैन को लड्डुओं से तोला

नरवाना, 27 सितंबर (निस) नरवाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन बृहस्पतिवार रात को वोटों की अपील करने पंजाबी चौक पहुँचे। वहाँ पंजाबी समाज ने सतबीर दबलैन को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया व लड्डुओं से तोला। दबलैन ने कहा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन को लड्डुओं से तोलते पंजाबी समाज के लोग। -निस
Advertisement

नरवाना, 27 सितंबर (निस)

नरवाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन बृहस्पतिवार रात को वोटों की अपील करने पंजाबी चौक पहुँचे। वहाँ पंजाबी समाज ने सतबीर दबलैन को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया व लड्डुओं से तोला। दबलैन ने कहा कि पंजाबी समाज ने उन्हें खूब लाड दिया जिसके लिए वह उनका सदैव आभारी रहेंगे। सतबीर दबलैन ने सभी पंजाबी समाज से झोली पसार कर वोट डालने की अपील की। कांग्रेस नेता एवं नगरपरिषद नरवाना के पूर्व उपप्रधान राजू प्रजापत ने दावा किया कि नरवाना हलके के कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन भारी मतों से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर नरवाना हलके में खुशहाली आएगी। नरवाना हलके में प्रत्याशी सतबीर दबलैन की स्थिति काफी मजबूत है। इस अवसर पर संत लाल सेतिया, श्याम मिगलानी, अशोक कक्कड़ पूर्व पार्षद, पार्षद गौरव सेतिया, सतीश सेतिया, उमेश रहेजा, विपिन सेतिया, प्रिंस रावल, सोम नाथ कक्कड़, केवल कृष्ण कक्कड़, डॉ. मिगलानी, चमन लाल सेतिया, रामशरण लिखा, बलदेव सेतिया, अशोक नागपाल, पवन सचदेवा, सुभाष चुघ, सरदार गुरजीत सिंह तलवार, गौरव सचदेवा, तिलक सचदेवा, सतीश नगपाल, नरेश अरोड़ा, सुभाष अरोड़ा, तिलक अरोड़ा, रवि कथूरिया, कुलदीप कार बाज़ार, साहिल रहेजा मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×