मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab-Haryana Flood : हरियाणा का मानवीय हाथ, पंजाब और जम्मू-कश्मीर की आपदा में 10 करोड़ रुपये की मदद

Punjab-Haryana Flood : हरियाणा का मानवीय हाथ, पंजाब और जम्मू-कश्मीर की आपदा में 10 करोड़ रुपये की मदद
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

Punjab-Haryana Flood : पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ से उत्पन्न हालात ने लोगों की जिंदगी को बेहाल कर दिया है। घर, फसल और सड़कें पानी में डूब गई हैं, जिससे लाखों परिवार प्रभावित हुए हैं। इस संकट की घड़ी में हरियाणा सरकार और प्रदेश की जनता ने प्रभावित राज्यों के साथ एकजुटता का संदेश दिया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए 5-5 करोड़ रुपये की मदद भेजी है। उन्होंने इस संदर्भ में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र भी लिखा है। यह राशि तुरंत राहत और बचाव कार्यों में खर्च की जाएगी और प्रभावित परिवारों तक त्वरित सहायता पहुंचाने में मदद करेगी।

Advertisement

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हम सभी प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं। यह कठिन समय है, लेकिन हम हर संभव सहायता देने के लिए तत्पर हैं। ज़रूरत पड़ने पर आगे भी हर संभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि आपदा की इस घड़ी में केवल आर्थिक मदद ही नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक और सामाजिक सहयोग भी बेहद जरूरी है।

प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनशीलता और तुरंत राहत पहुंचाने के प्रयास हरियाणा की प्राथमिकता में शामिल हैं। हरियाणा की पहल ने यह संदेश दिया कि राज्य अपनी सीमाओं से परे भी मानवता की मदद के लिए आगे बढ़ सकता है। हरियाणा के नागरिकों ने भी प्रभावित परिवारों की सहायता में अपनी भागीदारी दिखाई है। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिक समूहों ने राहत कार्यों में हाथ बंटाया और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने में सहयोग किया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Khabarharyana newsHindi NewsJammu and Kashmirlatest newsPunjab Haryana disasterPunjab Haryana FloodPunjab Khabarpunjab newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments